एम्बुलेंस सेवा एवं हेल्पलाइन नम्बर (1800-274-1800) – UP Purya Sainik Kalyan Nigam Ltd
प्रदेश के लखनऊ जनपद हेतु दिनाँक 16 जून 2017 से पूर्व सैनिकों, विधवाओं, आश्रितों एवं विकलांग पूर्व सैनिकों को सहायता प्रदान कराने के उद्देश्य से एम्बुलेंस सेवा एवं हेल्पलाइन नम्बर (1800-274-1800) की सहायता प्रदान की जा रही है ।
हेल्पलाइन नम्बर से निम्न सुविधायें प्राप्त हो सकेंगी :-
- एम्बुलेंस सेवा।
- चिकित्सा सेवा संबंधित सलाह / सहायता प्रदान करना।
- वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को सहायता प्रदान करना।
- दीर्घकाल से किसी गंभीर बीमारी से गुजर रहे पूर्व सैनिकों अथवा उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
- ऐसे पूर्व सैनिक जिसे कोई पारिवारिक सहयोग प्राप्त न हो, शारीरिक रूप से अक्षम, एवं किसी अन्य स्रोतों से आर्थिक सहायता न उपलब्ध हो, को आर्थिक सहायकता प्रदान करना।